Fani Cyclon : आशंकाओं के बीच शनिवार का दिन रहा सुहावन
लाइव खगड़िया : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ को लेकर प्रशासनिक अलर्ट व तमाम आशंकाओं के बीच जिले में शनिवार का दिन लगभग सामान्य सा रहा. हलांकि शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज से लोगों के बीच ‘फेनी’ के प्रभाव की आशंकाएं बनी रही थी और दिनभर आसमान में छाये घने बादलों के बाद दिन ढलते ही हल्की हवाओं के साथ बूंदाबांदी संभावनाओं को बल प्रदान कर गया था. लेकिन तूफान के कमजोर पड़ने की खबरों के बीच शनिवार को जिलेवासियों ने सू्र्य का भी दीदार किया. हलांकि धूप में चंद दिनों पूर्व वाली तपिश नहीं थी और लोगों को उमसभरी गर्मी से भी राहत मिली. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 34 एवं न्यूततम 23 डिग्री दर्ज की गई.दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार रविवार को बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. लेकिन इसके बाद मौसम का पूरी तरह से साफ होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी फोनी को लेकर आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ सहित तमाम अधिकारियों को मुस्तैद रहने का आदेश जारी किया था. साथ ही अस्पतालों में चिकित्सकों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया था.