लाइव खगड़िया : जिले चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी बौआ सिंह के 8 वर्षीय पुत्र ओम कुमार हत्याकांड मामले का उद्भेदन व कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित टीम में गोगरी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, चौथम के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक किरण कुमारी, कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक केशव पाठक एवं तकनीकी सेल के रविशंकर भारती को शामिल किया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने टीम के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर कांड के अनुसंधान में सहयोग करने एवं इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय ही कि बीते माह 21 तारीख की शाम चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप एक मक्के की खेत में ओमकुमार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.बालक अपने घर से दिन से ही लापता था और परिजनों के द्वारा बालक को खोजने का हर प्रयास किया गया. लेकिन शाम में उसका शव मक्के की एक खेत में देखा गया. घटना को लेकर अगले दिन चौथम थाना में कांड संख्या 91/19 दर्ज की गई थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform