गोगरी प्रखंड के सभी पंच-सरपंच के खाता में राशि आवंटित : नूर आलम
खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के सभी 24 ग्राम कचहरी सरपंच पंच के खाते में राशि आवंटित कर दी गई है.इस आशय की जानकारी देते हुए रामपुर पंचायत के सरपंच नूर आलम ने बताया है कि उनके द्वारा इस मुद्दे को लेकर एक दिवसीय उपवास पर बैठने की जानकारी गोगरी प्रखंड के बीडीओ को बीते 12 अप्रैल को एक लिखित रूप से दी गई थी.जिसके अनुसार 17 अप्रैल को उन्हें एक दिवसीय उपवास पर बैठना था.लेकिन इसके पूर्व ही प्रखंड के सभी सरपंच-पंच के खाते में राशि आवंटन कर दी गई.
सरपंच नूर आलम कि मानें तो गोगरी प्रखंड कार्यालय में कई माह से सरपंच-पंच की राशि 24 लाख 5 हजार 8 सौ रुपए पड़ी हुई थी.लेकिन गोगरी बीडीओ के द्वारा इस राशि को पंच-सरपंच के खाते में आवंटित नहीं किया जा रहा था.वहीं सरपंच ने बताया कि मामले को लेकर गोगरी प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात मुन्ना कुमार के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ वहस की गई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया था.लेकिन उस कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ.इस मामले को लेकर भी एक दिवसीय उपवास पर बैठा जाना था.लेकिन दोषी कर्मी पर भी गोगरी प्रखंड कार्यालय के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई करने की आश्वासन मिला है.