संसय की है स्थिति, किस मुहूर्त का है लोजपा को इंतज़ार
लाइव खगड़िया : एनडीए ने प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुट गये है.लेकिन खगड़िया संसदीय के उम्मीदवार के नाम पर अब भी महज चर्चाएं ही हैं.उल्लेखनीय है कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग में यह सीट लोजपा के खाते में गई है और यहां लोजपा को अपना उम्मीदवार तय करना है.वैसे खगड़िया लोजपा की सीटिंग सीट रही है और विगत चुनाव में यहां से जीते हुए उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर को एकबार फिर पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने की हाल के दिनों में तेज चर्चाएं है.कहा तो यहां तक जा रहा है कि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी तय कर दी है और अब महज उनके नाम की घोषणा भर ही की जानी है.यदि इसमें सच्चाई है तो ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब एनडीए ने प्रदेश में अन्य सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है तो खगड़िया के लिए किस मुहूर्त का पार्टी इंतज़ार कर रही है ? साथ ही सवाल उठता है कि क्या कैसर की उम्मीदवारी को लेकर अब भी लोजपा के थिंक टैंक के बीच कोई संसय की स्थिति है.
वैसे किसी भी दल के लिए अपने जीते हुए उम्मीदवार को पुनः उसी सीट पर उम्मीदवारी देना एक आसान फैसला होता है.यदि उस जनप्रतिनिधि का कार्यकाल पार्टी की नजरों में अच्छा रहा हो तो यह चीजें बेहद ही आसान हो जाती है.ऐसे में सवाल तो यह भी उठता है कि क्या लोजपा नेतृत्व के बीच सांसद महबूब अली कैसर के कार्यकाल को लेकर भी संसय की स्थिति है.यदि महज चर्चाओं की बात करें तो बीते दिनों डॉ संजीव कुमार के नाम की काफी तेज चर्चाएं हुई थी और महज एक रात में ही हवा का रूख बदल गया था.बहरहाल उम्मीदवार ना सही, संभावना पर ही खगड़िया संसदीय सीट चर्चाओं में बनी हुई है.