शहीद जवानों को याद कर देशभक्ति गीतों पर नम हुई हर आंखें
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार की रात जिले के परबत्ता प्रखंड के श्रीरापुर ठुठ्ठी गांव में राहुल सिंह के आवास पर “एक दीया शहीदो के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर नामचीन संगीत कलाकार धीरज कांत के द्वारा पेश किये गये देश भक्ति गीत पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई.कार्यक्रम में रविश कुमार के द्वारा तबला पर संगत दिया गया.
वहीं पाटलिपुत्र सेन्ट्रल स्कूल के प्रार्चाय जेपी सिंह ने हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान का नामो निशान मिटा देना चाहिए और अब आतंकी एवं पाकिस्तान के नापाक इरादे को चकनाचूर करने का समय आ चुका है.जबकि शिक्षिका शिंवागी ने कहा कि अब पाकिस्तान पर कार्यवाही होकर रहेगी । हमारे वीर जवान बदला लेकर ही दम लेगी । छूपकर वार करने वाला कायर होता है और उसे मिट्टी में मिला दिया जायेगा. वहीं व्यवसायी श्रवण कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को तहस-नहस करने के लिए बिहार के नौजवान ही काफी है.रामनाथ ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना मूंह तोड़ जबाब देगी और उसे भागने का भी मौका नही मिलेगा.इस अवसर पर हरे राम के द्वारा भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर राहुल सिंह, रौशन सिंह, गुलशन कुमार, रामनाथ. शंकर महंत, काजल, दिलखुश कुमार, अंकेश कुमार, रोहन कुमार, पंकज कुमार, अमरजीत, शुभम कश्यप, ओंकार कुमार, गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने की कुछ और तस्वीरें भी देखें