‘भारत माता की जय’ से गुंजयमान हुआ शहर, खूब लगा पाकिस्तान विरोधी नारे
लाइव खगड़िया : पुलवामा हमले के विरोध मे रविवार को शहरवासियों के द्वारा आहूत खगड़िया बंद पूर्णतः सफल रहा.इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा जुलूस व तिरंगा यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया.बंद के दौरान शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे.
इसी कड़ी में छात्र-युवाओं के द्वारा मोटर साइकिल यात्रा भी निकाला गया.जिसका नेतृत्व आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक के द्वारा किया गया.यात्रा के दौरान ‘हिंदुस्तान जिन्दाबाद’, ‘इंडियन आर्मी जिन्दाबाद’, ‘पाकिस्तान से बदला लो’, ’44 का बदला 400 से लेना होगा’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे आक्रोशपूर्ण नारे से शहर गु़ंजता रहा.
मोटर साइकिल यात्रा कोशी कॉलेज से होते हुए राजेन्द्र चौक,मील रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड गाँधी मार्ग , NH-31 के रास्ते संसारपुर,परमानन्दपुर होते हुए कोशी कॉलेज गेट के पास रैली सभा में तब्दील हो गया.जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार दीपक ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधान में कहा कि अब बर्दास्त की हद हो गई है.साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले उरी और अब पुलवामा…आखिर कब तक हमारे जवान शहादत देते रहेंगे और हम शांति की अपील करते रहेंगे ? अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये.क्योंकि लातों का भूत बातों से नहीं मानता हैं.
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक के बदले 10 सिर लाने के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि अब भारत सरकार को 44 का बदले 400 सिर लाना होगा.रैली में अंकुश कुमार, बिट्टू कुमार, अभय कुमार, राकेश पासवान, सन्नी कुमार, अमर कुमार, राजा कुमार, प्रभाकर कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनों छात्र-युवा शामिल थे.