Breaking News

शहीदों को श्रद्धांजलि : जदयू व जेजे ग्रुप के युवाओं ने निकला कैंडल मार्च





लाइव खगड़िया : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार को हुए बड़े आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के बाद जिले में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किये जाने का सिलसिला जारी है.साथ ही विभिन्न माध्यमों से हमले के विरोध में आक्रोश प्रकट किये जाने की खबरें भी लगातार मिल रही है.

इसी क्रम में शुक्रवार की शाम जनता दल यूनाइटेड एवं जे.जे.ग्रुप के युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद विरोधी नारे जमकर लगाये गये.वहीं कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनकी शहादत बेकार नहीं जाने देने की प्रतिबद्धता जाहिर किया.साथ ही विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटने तक चैन से नहीं बैठने का संकल्प लिया.



मौके पर जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव, गौरव यादव, सौरभ यादव, अभिषेक सिंह, अजय, सन्नी यादव, गौतम चौधरी, बिट्टू कुमार, कन्हैया ठाकुर, सत्यम सेन सहित दर्जनों अन्य युवा मौजूद थे.



Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!