Breaking News

होली के मद्देनजर शराब कारोबारियों पर होगी पुलिस की विशेष नजर

खगड़िया : पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस कप्तान मीनू कुमारी की अध्यक्षता में बीते जनवरी माग का अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर पर अपराध की समीक्षा करते हुए जिले में कोई बड़ी अपराधिक घटना नहीं होने पर संतोष व्यक्त किया गया.साथ ही इसको आगे भी बनाये रखने की जरूरत पर पुलिस कप्तान के द्वारा बल दिया गया.मौके पर पसराहा थानाध्यक्ष को कुख्यात अपराघी शैलेन्द्र यादव एवं उनके सहयोगी को गिरफ्तार करने के लिए एक हजार रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किया गया तथा कांडों के निष्पादन में जिन थानाध्यक्षों के द्वारा प्रतिवेदित कांडों से पांच से ज्यादा कांडों का निष्पादन किया गया उसे भी पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर जिले के अपराधिक गतिविधियों पर होली के मद्देनजर निगरानी रखने का जिले के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी गई. वहीं बताया गया कि त्योहार के अवसर पर वैसे भी अपराधकर्मी की अपने घर आने की संभावनाएं बनी रहती है जो जिले से बाहर चले गये होते हैं.वैसे अपराधियों के वापस आने पर अपराधिक गतिविधियों तेज होने की संभावनाएं बनी रहती है.वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अपने-अपने इलाके के वांछित अपराधकर्मियों की सूची बनाकर अभी से ही उसकी गिरफ्तारी हेतु सफल प्रयास आरंभ किया जाये.मौके पर होली के मद्देनजर जिले में शराब की खरीद-बिक्री एवं सेवन की संभावनाएं बढने की आशंकाओं को देखते हुए जिले के एन.एच.31 पर अवस्थित सभी थाना अध्यक्षों को स्पष्ट आदेश दिया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेंकिंग के निर्धारित स्थल पर 24 घंटा चेंकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.ताकि वाहनों से जिले में शराब की तस्करी को रोका जा सके.वहीं नगर व चित्रगुप्तनगर के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे डोर-टू-डोर शराब की सर्विस देने वालों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.साथ ही पूर्व में शराब के साथ पकड़े गये अभियुक्तों की सूची बनाकर उसका सत्यापन करने को कहा गया है कि ऐसे धंधेबाज जेल से छूटकर आने के बाद पुनः इस अवैध धंधे में शामिल तो नहीं हो गये है.वहीं वैसे व्यक्ति जो एक से ज्यादा कांडों में जेल गये हैं उसे जिला बदर करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया.मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान),सदर व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न थाना के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!