लंबित वेतन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा CS का कार्यकाल के अंतिम दिन घेराव
लाइव खगड़िया : नये साल के प्रथम माह का अंतिम दिन…यह दिन था सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार सिंह के सेवानिवृति का…लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम दिन उन्हीं के विभाग के कर्मी उन्हें ऐसी विदाई देंगे,इसकी शायद कभी सीएस ने भी खुद कल्पना नहीं की होगी. लेकिन गुरूवार को वैसा कुछ हुआ जैसा किसी विभाग के वरीय पदाधिकारी के सेवानिवृति के मौके पर अमूमन दिखाई नहीं देता है.
दरअसल सदर अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस के कार्यकाल के अंतिम दिन उनका घेराव कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और साथ ही ओपीडी के स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रभावित रहा.ऐसे में इलाज को अस्पताल पहुंचे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बगैर ही वापस लौटना पड़ा.
उधर सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, आशा, ममता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ‘सीएस हाय-हाय’ का नारा लगाते रहे.प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप था कि सीएस व कार्यालय कर्मी के लापरवाही के कारण चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कई माह से वेतन लंबित है.जिसमें दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 का वेतन सहित सातवें वेतन के अंतर की राशि भी शामिल बताया जा रहा था.साथ ही आवंटन के बावजूद भी कर्मियों का भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाया जा रहा था.बहरहाल सीएस के सेवानिवृति के मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जिले में चर्चाओं में है.