बिहार टीम में चयनित खगड़िया के तीनों खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशीप में भाग लेने रवाना
लाइव खगड़िया : 21 से 24 जनवरी तक आयोजित हुए 9वीं राज्यस्तरीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के बिहार टीम के लिए किया गया है.जिसमें जिले के मानसी प्रखंड के ठाठा निवासी संजय ठाकुर की पुत्री मीनाक्षी कुमारी का चयन गोलकीपर के रूप में किया गया है.जबकि सदर प्रखंड के बड़ी कोठिया निवासी रंजीत कुमार की पुत्री शिवानी कुमारी एवं अलौली प्रखंड के रौन निवासी मोहम्मद आरिफ हुसैन की पुत्री नाजरीन आगा को भी प्रदेश के टीम से राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है.साथ ही 31 जनवरी से 10 फरवरी तक केरल के कोल्लम में आयोजित होने वाले 9वीं हॉकी नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने जिले के चयनित तीनों खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं.
इस संदर्भ में जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जूनियर महिला हॉकी में बिहार की टीम उपविजेता रही थी.साथ ही उन्होंने इस बार भी बिहार टीम द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताते हुए बताया कि बिहार को पूल डी में रखा गया है और बिहार की टीम पूल क्वालीफाइंग का प्रथम मैच 1 फरवरी को दिल्ली के खिलाफ खेलेगी.जबकि बिहार टीम का दूसरा मैच 2 फरवरी को उड़ीसा एवं तीसरा मैच 4 फरवरी को कर्नाटका से होगा. वहीं 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश के साथ बिहार टीम का क्वालिफाइंग मैच का अंतिम मुकाबला होगा.
उधर जिले के तीन खिलाड़ियों से सजी बिहार टीम के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त किये जाने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है.जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, संगरक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी, शिवराज यादव सहित जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चंद्र बंटा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, रंजीत कांत वर्मा, सदानंद सिंह, डॉ.जैनेन्द्र नाहर, विप्लव रणधीर, शंकर सिंह आदि ने जिले के चयनित खिलाड़ियों सहित टीम से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर करते हुए शुभकामना व्यक्त किया है.