पुण्यतिथि पर याद किये गये कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
लाइव खगड़िया : कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा सोशल डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च काउन्सिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में समाहरणालय के कार्यालय अधीक्षक (अ. प्रा .) स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा की 23 वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार व संस्था के अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार वर्मा ने किया.वहीं कमलेश्वरी बाबू की तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.
मौके पर डॉ. वर्मा ने कहा कमलेश्वरी बाबू अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन व उच्च विचार पर कायम रहे.साथ ही सरकारी कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा में भी लगे रहे.वे हमेशा रिश्तेदारों और अपने निकटतम लोगों को संयुक्त परिवार में रहने का संदेश देते रहते थे.
वहीं प्रभा महिला विकास सहयोग समिति की सचिव इन्दु प्रभा ने कहा कमलेश्वरी बाबू के बताये मार्गों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.जबकि बार एसोसिएशन,गोगरी के महासचिव प्रियव्रत सिंह ने कहा वे एक महान आत्मा थे. जिन्होंने अपने अभावकाल में भी गरीबों का मदद किया.
वहीं बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि कमलेश्वरी बाबू के बताये गये मार्ग पर चलने की उनकी सदा कोशिश रही है.साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील किया.
मौके पर भोला नाथ वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, बेला कुमारी, शैलेन्द्र भगत, ज्ञान चन्द भगत , अरविन्द भगत, दिलीप भगत, बन्दना कुमारी, अनिता कुमारी, हेल्थ काउंसलर अभिलाष, डॉ बीर प्रकाश आर्य, सोनू जायसवाल, डॉ सुनील गुप्ता, गौरव वर्मा, अभिलाषा राजा वर्मा, मो. दिलावर हुसैन दिलकश तथा संजय मसीही, प्रो .उमाशंकर वर्मा, अमर राज, ज्योति कुमारी जायसवाल , प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे.