चेकिंग अभियान : सौ वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर वसूला गया 24.7 हजार
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर गुरुवार की शाम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस क्रम में जिले में 542 वाहनों की चेकिंग की गई और विभिन्न कारणों से सौ वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर 24 हजार 7 सौ रूपये वसूला गया.
पुलिस के द्वारा जिले में वाहन चेकिंग अभियान शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच चलाया गया.इस दौरान नगर थाना पुलिस के द्वारा कुल 68 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें से 25 वाहन चालकों से विभिन्न कारणों से 5 हजार 4 सौ रूपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया.
जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17,अलौली क्षेत्र में 50,चित्रगुप्तनगर में 74,मानसी में 50,मोरकाही में 40,चौथम में 23,बेलदौर में 35,महेशखुंट में 35,गोगरी थाना क्षेत्र में 43,परबत्ता में 25,भरतखंड में 25,पौड़ा में 15 व मड़ैया क्षेत्र में कुल 20 वाहनों की चेकिंग की गई.
इस दौरान अलौली थाना क्षेत्र में 13 वाहन चालकों से 3 हजार 7 सौ,चित्रगुप्तनगर में 5 चालकों से 1 हजार 5 सौ,मानसी थाना क्षेत्र में 10 वाहन चालकों से 2 हजार 3 सौ,मोरकाही में 5 चालकों से 5 सौ,चौथम में 2 वाहन चालकों से 7 सौ रूपये जुर्माने के रूप में वसूला गया.
इसी तरह बेलदौर थाना क्षेत्र में 3 वाहन चालकों से 1 हजार 1 सौ,महेशखुंट में 3 चालकों से 3 सौ,गोगरी में 11 वाहन चालकों से 3 हजार 3 सौ,परबत्ता में 2 चालकों से 1 हजार 3 सौ,पसराहा में 4 वाहन चालकों से 1 हजार 4 सौ,भरतखंड में 8 चालकों से 2 हजार 3 सौ,पौड़ा में 4 चालकों से 4 सौ एवं मड़ैया क्षेत्र में 5 वाहन चालकों से 5 सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया.