लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिला कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा आम लोगों सहित बच्चों व अल्पसंख्यक को दही,चुड़ा,तिलवा व तिलकुट आदि खिलाया गया.
वहीं जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश ने बताया कि हर साल गरीब,अल्पसंख्यक एवं बच्चों को मकर संक्रांति के दिन दही और चुड़ा खिलाया जाता है.मकर सक्रांति भारत का प्रमुख पर्व है.जिसे देश के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय परम्पराओं के अनुसार मनाया जाता है.इस दिन गंगा तट पर माघ मेला का आयोजन होता है और साथ ही गंगा स्नान की भी परंपरा रही है.कुंभ के पहले स्नान की शुरुआत इसी दिन से होती है.सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में जाने को ही संक्रांति कहते हैं.



साथ ही उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में स्नान दान का विशेष महत्व है.14 जनवरी से शुभ दिन का शरुआत होने की मान्यताएं रही है.क्योंकि सूर्य दक्षिण के बजाय अब उत्तर को गमन करने लग जाता है.सूर्य के पूर्व से उत्तर की ओर गमन करने सै उसकी किरणें सेहत और शांति को बढ़ाती हैं.
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,एससीएसटी के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.नसीम,जाप नेता तरुण ठाकुर,सर्वजीत पांडे, अजित तिवारी,गौतम कुमार,नंदकिशोर यादव,मनोज चौधरी,मो.हस्मत अली उर्फ गुड्डू,मो.शमशाद,मो.ईशा,टुन्नू मिस्त्री,मो.नन्हें ,मो.जमाल उद्दीन,मो.असलम, मो.शरीफ आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


