गायब पीआर आनंद का मामला सदन में उठायेंगे बरारी के राजद विधायक
लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : बीते 11 दिसंबर से रहस्यमयी ढंग से लापता जिले के बेलदौर प्रखंड के चोढली गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य लता मंडल के पुत्र पीआर आनंद की बरामदगी बुधवार को भी संभव नहीं हो सका.इस बीच कटिहार जिले के बरारी के राजद विधायक सह सरकारी उपक्रम समिति सह मालेगांव मंडल रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य नीरज कुमार यादव लापता छात्र के परिजनों से मिलने उसके गांव पहुंचे.
वहीं उन्होंने मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि घटना के इतने दिनों के बाद भी पुलिस के अनुसंधान पर संस्पेंस बना हुआ है.साथ ही उन्होंने मामले को पुलिस प्रशासन की विफलता करार दिया.मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों सीएम जब खगड़िया आये थे तो उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने आना चाहिए था.
साथ ही उन्होंने घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ने का जिक्र करते हुए मामले को आने वाले सत्र में सदन में मजबूती के साथ उठाने की बात कही.उल्लेखनीय है कि सोमवार को डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा भी मशक्कत की गई थी लेकिन उन्हें भी कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी.
गौरतलब है कि 11वीं के छात्र पीआर आनंद का जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के एक लॉज से गायब होने की बातें कही जा रही है.बताया जाता है कि वो शहर में ही रहकर पढाई करता था.इसके पूर्व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी रविवार को पीडित परिवार से मिलने पहुंचे थे.