राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर,मेधा पाटेकर सहित कई अन्य नेता लेंगे भाग
लाइव खगड़िया : आगामी 23 और 24 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को सन्हौली पंचायत के राजेंद्र सरोवर स्थित पंचायत भवन के सभागार में किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी सह मंच के संस्थापक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडु ने किया.
वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में जन पुरुष राजेन्द्र सिंह,नर्मदा बचाओ की नेत्री मेधा पाटेकर,किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र राकेश टिकैत,मध्य प्रदेश के किसान नेता इरफान जाफरी, हरियाणा के किसान नेता ऋषि पाल आम्वावत, गुरनाम सिंह चंदनी,सरदार गुरमुख सिंह,राजस्थान के दशरथ कुमार, मध्य प्रदेश के शिव कुमार कक्काजी, उत्तराखंड के सरदार भीएम सिंह, महाराष्ट्र के विनायक राव पाटील आदि भाग लेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी 5 जनवरी से किसान रथ निकाला जाएगा. जो किसान जन जागरण पखवाड़ा चलाएगा.मौके पर सूर्यनारायण वर्मा, केदार प्रसाद सिंह,जितेंद्र यादव, रवि चौरसिया,चंदन कुमार, योगेंद्र सिंह, मंटून चौधरी, अभिनंदन मंडल,परमानंद सिंह,अर्जुन शर्मा, मोहम्मद सादुल्ला,नरेश वर्मा,मनोज यादव,मानो सिंह,हीरालाल यादव,हरेराम शर्मा आदि उपस्थित थे.