Breaking News

डॉग स्क्वायड टीम भी गायब छात्र के बरामदगी की मुहिम को पहुंचा ना सकी अंजाम तक




लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : जिले के बेलदौर प्रखंड के चोढली गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य लता मंडल के लापता पुत्र पीआर आनंद के बरामदगी को लेकर पुलिस टीम का प्रयास सोमवार को भी अंजाम तक नहीं पहुंच सका.हलांकि पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रयास जारी है.इस क्रम में सोमवार को डॉग स्क्वायड टीम पड़ताल के लिए रोहियामां पहुंची.

मौके पर बेलदौर के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवप्रसाद रवानी,चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार,एनएसजी सिपाही अमर कुमार, प्रदीप कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.



इसके पूर्व एनएसजी कर्मीयों के द्वारा गायब पीआर आनंद के कपड़े को उनके शहर स्थित अस्थायी आवास से मंगवाया गया था.जिसके उपरांत खोजी कुत्ता रोहियामा गांव से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण पुल तक पहुंचा और वहां जाकर वो बैठ गया.मामले पर जांच टीम की अगुआई कर रहे प्रियरंजन ने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि शायद यहां से आनंद को गाड़ी पर बैठा कर अन्यत्र कहीं ले जाया गया हो.

उल्लेखनीय है कि 11वीं कि छात्र पीआर आनंद का चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के एक लॉज से गायब होना बताया जा रहा है.जो शहर में रहकर पढाई करता था.छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर बीते शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बीपी मंडल सेतु के उत्तरी भाग के उसराहा चौक को जाम कर दिया गया था.दूसरी तरफ मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी रविवार को पीडित परिवार से मिल छात्र की बरामदगी को लेकर वरीय पदाधिकारी से बातचीत किया था.इधर जैसै-जैसे वक्त बीतता जा रहा है वैसे-वैसे छात्र के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है.



Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!