लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर एनएच 31 के किनारे रविवार की सुबह दो अज्ञात युवकों का आसपास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे शव पर नजर पड़ते ही किसी किसान ने इसकी सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दिया.साथ ही यह खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह तुरंत फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई.
दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.शव की स्थिति को देखकर चर्चाएं है कि दोनों युवकों की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को शायद यहां फेंका गया है.दोनों ही युवकों के शरीर पर देखे गये जख्मों के निशान से यह भी अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था कि हत्या की वारदात को काफी बेरहमी से अंजाम दिया गया है.
अज्ञात दोनों युवक की उम्र तकरीबन तीस वर्ष के आसपास बताया जा रहा है.मामले की सूचना मिलते ही गोगरी के डीएसपी पी.के.झा,एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल,इन्सपेक्टर संतोष सिंह एवं महेशखुंट के थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे.साथ ही भागलपुर से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.
भागलपुर से ए.के.त्रिवेदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पसराहा पहुंच कर उक्त स्थल व शव का काफी बारीकी से मुआयना किया.साथ ही शव के पास से खून का नमूना आदि संग्रह किया गया.जिसके उपरांत पसराहा थाना की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.बहरहाल समाचार संप्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


