Breaking News

विवादों में बायपास सड़क निर्माण का शिलान्यास,विधायक ने उठाये कई सवाल




लाइव खगड़िया : बीते मंगलवार को नगर सभापति के द्वारा शहर के बायपास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किये जाने के बाद बुधवार को स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव ने बायपास सड़क निर्माण कार्य योजना के प्राक्कलन पर सवाल खड़ा कर दिया है.

उन्होंने मामले को लेकर नगर विकास मंत्री के नाम लिखे पत्र की प्रति मीडिया को देते हुए उल्लेख किया है कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत वर्ष 2008-09 में पीडब्लूडी (बलुआही) सड़क से दावन टोला पीडब्लूडी सड़क तक बायपास पक्की सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत करायी गई थी.लेकिन रख-रखाव के आभाव में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है.जिस संदर्भ में विभाग से पत्राचार की गई है.



वहीं विधायक ने लिखा है कि 18 दिसम्बर को उक्त सड़क के आंशिक भाग का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की 70 प्रतिशत राशि और नगर परिषद् के तहसील की 30 प्रतिशत राशि से शिलान्यास किया गया है.जो कि विभागीय मार्गदर्शिका की अनदेखी है.साथ ही स्थानीय विधायक को आमंत्रण-सूचना नहीं देने और ना ही शिलापट्ट पर उनका नाम ही अंकित करने को संवैधानिक अधिकार व प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया गया है.

वहीं विधायक ने 2012 में स्वीकृति हेतु विभाग को भेजी गई योजना के नाम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.साथ ही विधायक ने नगर विकास मंत्री से मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की 70 प्रतिशत राशि पर अविलम्ब रोक लगाने तथा प्राक्कलन की समीक्षा कराते हुए कार्य पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!