लगातार संघर्ष जारी रहा है,अब चाहिए परिणाम : CYS/JACP
लाइव खगड़िया : छात्र युवा शक्ति एवं जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल कोशी महाविद्यालय के छात्रों की समस्या को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से मुंगेर विश्विद्यालय के कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया.
वहीं प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे छात्र युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि कोशी महाविद्यालय के स्नातक सत्र 2018 से 2021 के लगभग 300 छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं हो पाया है.क्योंकि नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को पंजीयन फॉर्म मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था.जबकि नामांकन के अंतिम समय में पंजीयन फॉर्म उपलब्ध कराया गया और बहुत ही कम समय दिया गया था.ऐसे में बहुत सारे छात्र-छात्राओं का पंजीयन से वंचित रह गये.जबकि पंजीयन नहीं होने की स्थिति में लगभग 300 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय है.
वहीं प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 दिसंबर को पंजीयन फॉर्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं को एक मौका और देने का अनुरोध किया.साथ ही अनुरोध स्वीकार नहीं करने की स्थिति में छात्र-छात्राओं द्वारा आंदोलन को बाध्य हो जाने की बातें कही गई.मौके पर कोशी कॉलेज छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार एवं छात्र युवा शक्ति के नेता निलेश कुमार ने कहा कि कोशी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से बात किया जाएगा.
वहीं छात्र युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष नंदन कुमार ने कहा कि छात्र युवा शक्ति महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रही है.लेकिन अब परिणाम चाहिए अन्यथा छात्र-छात्राओं के आक्रोश के बीच यदि जरूरत पड़ी तो कॉलेज में भूख हडताल भी किया जाएगा.मौके पर विशाल कुमार ,प्रवीण कुमार, राकेश कुमार ,लोकेश कुमार, सूरज कुमार, गौतम कुमार ,अभिषेक कुमार ,सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.