विनोद विश्वास को बाबा रामदेव ने बताया था अपनी छायाप्रति
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया के भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को चार दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ.समापन के मौके पर सामूहिक रूप से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप एवं हवन किया गया.श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया (भागलपुर) के तत्वाधान में एवं विद्यालय के प्राचार्य शशि शेखर झा के अमल पर आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास ने छात्राओं को योग का पाठ पढाया.योग शिविर में बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया और “घर घर में योग अपनाना है,बीमारी को दूर भगाना है” जैसे नारे को बुलंद किया.
शिविर के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश तिवारी,अनिल तिवारी,मेराज अली आदि का महत्वपूर्ण योगदान दिया रहा.वहीं योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास के द्वारा योगभ्यास कराया गया.उल्लेखनीय है कि योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास सरकारी व निजी विद्यालय सहित सार्वाजनिक व अध्यात्मिक कार्यक्रम में योग शिविर लगाकर लोगों को योग प्रति जागरूक करते आआ रहे हैं.बताया जाता है कि इस क्रम में अबतक में सौ से अधिक स्थानो पर योग शिविर लगा चुके हैं.जिससे सैकड़ों लोग लाभांवित हो चुके है.
कहा जाता है कि योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास को पंचक्रम आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा लकवा,गठिया आदि पूराने असाध्य रोगो से लोगो को मुक्ति दिलाने में अपनी एक अलग ख्याति है.वे योग गुरू रामदेव बाबा से भी आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है.बताया जाता है कि वर्ष 2013 में कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद प्रेस सम्मेलन में उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव बाबा से हुई थी और विनोद विश्वास के योग क्रिया को बाबा रामदेव बाबा ने सराहते हुए उन्हें अपनी छायाप्रति बताया था.
बहरहाल विनोद विश्वास श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर जन-जन को योग के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं.