Breaking News

बेलदौर में केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसीं कृष्णा कुमारी यादव




लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पचौत में शुक्रवार को राजद नेत्री सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव के द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मंच संचालन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता ने किया.

मौके पर राजद नेत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार गांव,गरीब,किसान व युवा विरोधी है.इस सरकार को सिर्फ अमीर व पूंजीपतियों की चिंता है.साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशान साधते हुए कहा कि सूबे के सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है गेहूं व मक्का जैसे रवि फसल की बुआई के लिए बीज की भी कालाबाजारी का होना.दूसरी तरफ खाद का मूल्य भी बढ़ रहा है और इसपर से सरकार का नियंत्रण उठ चुका है.



साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की बात कर रहें हैं और दूसरी तरफ अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.इसका प्रमाण पटना जैसे शहर के अपराध की घटनाएं हैं,जहां अधिकारी व वकील की हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जा है.वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहू-बेटियों की इज्ज़त भी सुरक्षित नहीं है और आये दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है.सरकार और प्रशासन का रौब समाप्त हो गया है और कर्मचारी से लेकर अधिकारी,ग्राम कचहरी से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गया है.इन स्थितियों पर सांसद व विधायक मूकदर्शक बने हुए हैं.क्योंकि विधायक को मुख्यमंत्री से और सांसद को प्रधानमंत्री से भेंट नहीं होती है.ऐसे में जनप्रतिनिधि भी हालात की शिकायत किससे व कहां करे ? वर्तमान सरकार में जनता त्रस्त व अधिकारी मस्त हैं.

मौके पर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष किशोर साह,राजद के प्रदेश महासचिव विजय मंडल,प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव ,जिला परिषद सदस्य सह राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन साह,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष मुकेश राम,कांग्रेस नेता शिवनंदन चौधरी ,छात्र राजद के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव,पूर्व मुखिया सह राजद नेता जयकिशोर यादव,धनंजय यादव,पप्पू यादव,शंकर सिंह चौहान,युवा राजद के जिला महासचिव गोपाल यादव,गौतम यादव,सोनू यादव,रवि कुमार रवि,मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!