नगर सभापति ने किया ‘सम्राट अशोक भवन’ का शिलान्यास
लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में सम्राट अशोक भवन का शिलान्यास शुक्रवार को सीता कुमारी के द्वारा किया गया.शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद कमली देवी ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल उपस्थित थे.
शिलान्यास के उपरांत अपने संबोधन में नगर सभापति ने कहा कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण 1 करोड़ 13 लाख 43 हजार 1 सौ 47 रुपए की लागत से कराया जा रहा है.जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को शादी एवं अन्य आयोजनों में सुविधा होगी.निर्माणाधीन भवन दो मंजिल होगा और इसमें एक कन्वेंशन हॉल एवं ठहरने के लिए कमरें की व्यवस्था रहेगी.वहीं उन्होंने बताया कि कन्वेंशन हॉल सहित सभी कमरे वातानुकूलित होगा.फिलहाल जिले में आम लोगों के लिए एक भी वातानुकूलित कन्वेंशन हॉल व कमरा नहीं है.ऐसे में सम्राट अशोक भवन के निर्माण से नगर परिषद के गरीब वर्ग भी अपने बेटी की शादी कम खर्च में बढ़िया ढंग से कर सकेगें.
मौके पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण होने से सभी वर्ग के लोगों को फायदा पहुँचेगा.आम आदमी भी शादी एवं अन्य आयोजन कम खर्च में यहां कर सकेगें.साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का विकास पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के द्वारा पिछले दस सालों से किया जा रहा है.जिनके नेतृत्व में शहर के लगभग सभी सड़क एवं गली को पक्की कर दिया गया और जल निकासी के लिए नाले भी बनवाये गए हैं.जबकि सफाई के मामले में भी खगड़िया नगर परिषद प्रदेश के अन्य शहरों से बेहतर है और वर्तमान सभापति सीता कुमारी के द्वारा भी स्वच्छ एवं सुंदर खगड़िया के निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
वहीं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 20 स्थित के. एन.क्लब में नगर परिषद के द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से विवाह भवन बनवाया गया.जिससे आम लोगों को आज काफी फायदा मिल रहा है.जबकि रेलवे लाइन के उत्तरी भाग में एक भी हॉल नहीं था.ऐसे में इस भवन के निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार,हेमा भारती,सरोजनी देवी,मृदुला साहु,रूपा कुमारी,दीपक चंद्रवंशी,शिवराज यादव,जितेंद्र गुप्ता,नवीन तुलस्यान, तदर्थ समिति अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव,पूर्व मुखिया सह जदयू राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव,रुस्तम अली,तदर्थ समिति के सदस्य बबलू कुमार,नितिन कुमार,राजेश कुमार,समाजसेवी मो.नसीम,हंसराज कुमार,भरत सिंह जोशी,आमिर खान,मनोज पासवान,चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार,महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी आदि उपस्थित थे.