केन्द्रीय मंत्री के सूझबूझ व समझदारी का युवा शक्ति ने किया तारीफ
लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मानसी प्रखंड के एकनियां गांव स्थित मेगा फूड पार्क का अधूरा होने के कारण केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा उद्घाटन करने से इनकार के फैसला का स्वागत करते हुए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है.साथ ही उन्होंने कहा है कि किसानों का उपजाऊ जमीन वियाडा द्वारा मक्का फैक्टरी लगाने के नाम पर झांसा देकर लिया गया.जमीन अधिग्रहण के क्रम में दर्जनों किसानों पर मुकदमा कर जमीन की घेराबंदी किया गया.तीन वर्ष पूर्व वियाडा द्वारा जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दस हजार लोगों को रोजगार देने की बातें कही गई और हजारों युवाओं से आवेदन भी लिया गया.लेकिन आज तक एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया गया.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वियाडा के द्वारा अनुदान राशि लेने के लिए मेगा फूड पार्क निर्माण की रचना रची गई और हजारों युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई.अब निर्माण कार्य पूर्ण किये वगैर केंद्रीय मंत्री को उद्घाटन के लिए बुलाया जाना भी प्रमोटर की मंशा पर सवाल करता है. लेकिन केंद्रीय मंत्री की सूझबूझ एवं समझदारी की वजह से मेगा फूड पार्क के माफियाओं की नापाक मंशा चकनाचूर हुआ है.वहीं जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने आरो लगाते हुए कहा है कि वियाडा और मेगा फूड पार्क प्रकरण में सरकार का अरबों की राशि माफियाओं के जेब में गया है.किसानों का उपजाऊ जमीन मेगा फूड पार्क के लोगों के बीच वापस में बांटकर जोत-आबाद किया जा रहा है.जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.साथ ही मामले की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया गया है.