Breaking News

फूड पार्क मामले में बोलीं विधायक,मेज फैक्टरी से कम पर समझौता नहीं




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत एकनिया स्थित मेगा फूड पार्क को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे है.ऐसे ही कुछ सवालों के बीच स्थानीय जदयू विधायक पूनम देवी यादव और राजद नेत्री सह जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने मेगा फूड पार्क पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.उन दोनों नेताओं के द्वारा कहा गया है कि किसानों की कीमती और उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण उद्योग लगाने के लिए किया गया था.लेकिन यहां हाट लगाने की प्रक्रिया चल रही है.वहीं उन्होंने कहा है कि यदि हाट ही लगाना था तो उसके लिए जिले की बंद पड़ी कृषि बाजार समिति की कई एकड़ भूमि उपलब्ध था.



साथ ही जदयू विधायक ने बताया कि यहां मक्का की खेती अधिक होती है और एशिया महादेश में इस मामले में जिले का अपना स्थान है.इस आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जिला में मेज फैक्ट्री स्थापित करने की मांग किया गया था.इस संदर्भ को कई बार विधान सभा में भी उठाया गया.लेकिन प्रमोटर के द्वारा धोखे में रखकर मेगा फूड पार्क का शिलान्यास करवाया गया.जबकि गुरुवार को अधूरे कामों के बीच केन्द्रीय मंत्री द्वारा फूड पार्क के उद्घाटन कराने की कोशिश जिलेवासियों के साथ कंपनी का धोखा है.साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा कृषि की जमीन दिये जाने पर पूर्व विधायक रणवीर यादव ने प्रत्येक बीघा पर एक-एक व्यक्ति को फैक्ट्री में नौकरी देने की मांग उठाई थी और इस संबंध में आवेदन भी लिया गया था.लेकिन इसे कार्यरूप नहीं दिया गया.वहीं उन्होंने मेज फैक्ट्री से कम पर समझौता नहीं करने की बात कहते हुए कहा कि प्रिस्टाइन कम्पनी के द्वारा व्यापारी को गोदाम और कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन देकर मोटी रकम लिया जा रहा है.ऐसे में यह राशि भी किसानों को मिलनी चाहिए.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!