अहंकार मनुष्य को नाश कर देता है,नीतीश सरकार का पतन तय : ई.धर्मेन्द्र
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला इकाई के द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाजिक न्याय के मसीहा एवं शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले के पुण्यतिथि के अवसर पर ‘ऊंच-नीच मानसिकता विरोध दिवस’ के तहत रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नीच कहे जाने के विरोध में कार्यकर्ता के द्वारा धरना दिया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे आ गया है.सुबे में अपहरण,बलात्कार,हत्या,लूट की घटना आम हो गई है.जिससे आमजनों के बीच सरकार के विरोध में आक्रोश पनप रहा है.जिससे प्रदेश के मुखिया बौखला गये हैं और वे अपना आपा खोते हुए शाब्दिक दिवालियापन का परिचय दिया है.वहीं उन्होंने कहा कि रालोसपा द्वारा ‘शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार’ कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु राज्य सरकार के समक्ष रखी गई 25 सूत्री मांगों के समर्थन में आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.बच्चों व युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर हो सकता है.
जबकि इंजीनियर धर्मेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश सरकार 15 साल से शासन करते-करते निरंकुश हो गई है और अहंकार में उपेंद्र कुशवाहा को नीच कहकर संबोधित कर बैठी.साथ ही उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को इसलिए नीच कहा गया क्योंकि वे उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के जजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.साथ ही उनके द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए आवाज उठाया जाना और किसानों की लड़ाई लड़ना भी एक वजह रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि अहंकार मनुष्य को नाश कर देता है और अब नीतीश सरकार का पतन तय है.
मौके पर प्रेमचंद चौधरी,पप्पू यादव,रविशंकर,उमेश ठाकुर, बिट्टू कुमार,राजा महतो,रमेश कुमार बिपीन सिंह,रोहित रंजन,विमलेश गौतम,मुकेश सिंह,साकेब मोहम्मद,अजीत कुमार पप्पू, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,रजनीश कुमार रिक्की, दिलीप सिंह,रिजवान आलम,श्याम नंदन सिंह, रामाशंकर कुशवाहा,जन्मजय कुमार, शिव शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.