शिवराज यादव को फोन पर मिली धमकी,जानमाल के सुरक्षा की लगाई गुहार
लाइव खगड़िया : जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव को फोन पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने बताया है कि मंगलवार के दिन 11 बजकर 47 मिनट पर उनके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया और कहा गया कि आंदोलन बंद कर दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा.साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
उल्लेखनीय है कि जिला ट्रक एसोसिएशन के द्वारा इन दिनों ओवरलोडिंग के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है.जिससे मद्देनजर संगठन ने आंदोलन का भी ऐलान कर रखा है.ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव कि यदि मानें तो इससे बालू-गिट्टी माफिया घबराए हुए हैं.वहीं उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके जान माल की हानि पहुंच सकती है.साथ ही उन्होंने धमकी मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को आवेदन के माध्यम से देने की बात कहते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर उस पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है.