Breaking News

बोले सह सचिव,आइसा आजादी के समय से ही देश हित के लिए लड़ता रहा है

लाइव खगड़िया : जिले के संसारपुर पंचायत भवन में मंगलवार को आइसा का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सहसचिव वतन कुमार,भाकपा माले के जिला सचिव अरुण दास, किसान महासभा के अभय वर्मा, आइसा के संस्थापक कमिटि के पूर्व सदस्य शशिकांत आदि मौजूद थे.



मौके पर आइसा के राज्य सह सचिव वतन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आइसा आजादी के समय से ही देश हित के लिए लड़ता रहा हैं और आगे भी लड़ता रहेगा.वहीं उन्होंने बताया कि आइसा का पूरे देश भर मे ‘जुमला नहीं जवाब दो पाँच सालों के हिसाब दो’ अभियान चलाया रहा है.जिसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वे खगड़िया आये हैं.वहीं भाकपा माले के जिला संयोजक ने कहा कि वर्तमान मे देश मे त्रासदी का माहौल बन गया है. युवाओं के दिमाग मे सम्प्रदायिकता का बीज बोया जा रहा हैं.जो क भयावह है और इसके खिलाफ युवाओं में क्रांति का भाव भरना पड़ेगा.

जबकि खेमस के जिला संयोजक अभय वर्मा ने कहा कि देश में सम्प्रदायिकता का माहौल पैदा करने में जितना जिम्मेदार भाजपा व आरएसएस हैं उतना ही जिम्मेदार मीडिया भी है सुबह सुबह न्यूज़ चैनल खोलेंगे तो डिबेट में दिखाया जाएगा क्या मन्दिर बनेगा या नहीं ? क्या रामलाल टेंट में ही गुजरेंगे ? ऐश्वर्या और तेजप्रताप का अनटोल्ड हिस्ट्री आदि जैसी खबरों के बीच शिक्षा,रोजगार,भुखमरी जैसे मुद्दे गायब हो जाते है.ताकि युवायों का दिमाग डाइवर्ट किया जा सके और सरकार से वे सवाल न पूछे.साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार से सवाल पूछता हैं उसे देशद्रोही का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है.जिससे उबरने के लिए समाज मे अवेर्नेस की काफी आवश्यता हैं. 


वहीं कॉमरेड शशिकांत ने युवाओं को क्रांतिकारी कविता “जो हाथ रात दिन पत्थर तोड़ते हैं वो अपनी गुलामी का जंजीर कब तोड़ेंगे” सुनाया.इस अवसर पर आइस के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने कहा कि भगत सिंह ने कहे था कि भारत को तब तक आजाद नहीं माना जायेगा जब तक की देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानित जीवन जीने का अधिकार नहीं मिल जाता.साथ ही जबतक हर सिर पर छत एवं सबको शिक्षा व सबको रोजगार नहीं मिल जाता तब तक भारत में वैज्ञानिक समाजवाद नहीं आ जाता तब तक भारत में क्रांति की आवश्यता है और आइसा का मुख्य उद्देश्य ही भगत सिंह के सपनो का देश बनाना हैं.

वही संबोधन के उपरांत संयोजन समिति का विस्तार भी किया गया.जिसमें संयोजक के रूप में दीपक कुमार दीपक,सह सयोजक के पद पर सागर राज उर्फ मुकेश,.प्रशांत कुमार,आनंद कुमार,राहुल कुमार व अमन कुमार कोई जिम्मेदारी सौंपी गई.साथ ही कमिटि में कुल 15 युवाओं ने आइसा की सदस्यता लिया मौके पर सुमित कुमार, नीतीश कुमार , सुरेंद्र कुमार बबलू कुमार, अभिनव कुमार, गोलू कुमार ,रियश रंजन, अमित कुमार गौरव, घनशयाम कुमार अजय कुमार, सोनू कुमार, आदि मौजूद थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!