लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग के बलुआही के समीप सोमवार की अहले सुबह ट्रक और बाइक के बीच हुए भीषण टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था.इसी बीच तेज गति से आ रही एक बाइक ट्रक से जा टकराई.दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक खड़े ट्रक के अंदर जा घुसी.
हादसे में बाइक सवार सन्हौली के 25 वर्षीय कुंदन साह एवं 24 वर्षीय संजय साह की मौके पर मौत हो गई.बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों चचेरे भाई रहीमपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे.इसी क्रम में वे दुर्घटना का शिकार बन गये.
घटना की जानकारी मिलते ही सन्हौली पंचायत के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हुए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. इस बीच वहां घंटो जाम की स्थिति बनी रही. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के सीओ से वार्तालाप के बाद उनके आश्वासन पर आक्रोशितों को शांत कराया जा सका.
जिसके बाद आक्रोशितों के द्वारा सडक जाम हटाया गया और पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
वहीं सदर अस्पताल में स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


