लाइव खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में ड्यूटी के दौरान घायल होने से विकलांगता की स्थिति झेल रहे शहर के दाननगर निवासी जामुन महतो के पुत्र धर्म प्रकाश महतो को 5 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान किया गया.इस आशय का चेक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा पीड़ित को सौंपा गया.
उल्लेखनीय है कि धर्म प्रकाश महतो बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के दौरान वाहन से अर्द्धसैनिक बल को महेशखुंट से समसपुर ले जाने के क्रम में वाहन पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर जाने से हादसे का शिकार हो गये थे.उस वक्त वो वाहन में कंडक्टर की भूमिका में थे.घटना के बाद जिलाधिकारी के द्वार संबंधित पदाधिकारी को पीड़ित व्यक्ति के तलाश का निर्देश दिया गया था.जिसके मिलने के बाद उन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि डीएम के हाथों सौंप दी गई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
