Breaking News

श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा गोवर्धन पूजा,लगाया गया अन्नकुट का भोग

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पांच दिवसीय दीपावली उत्सव के चौथे दिन गुरुवार को गोवर्धन पूजा जिले भर में श्रद्धापूर्वक किया जा रहा है.कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट उत्सव मनाना जाता है.इसे पड़वा या प्रतिपदा भी कहते हैं.पूजा के क्रम में पालतू बैल, गाय,भैंस आदि जानवरों को अच्छी तरह से स्नान कराकर उन्हें सजाया गया.



फिर घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन बनाए गए और उनका पूजन कर पकवानों का भोग अर्पित किया गया.इस दिन को लेकर मान्यता है कि त्रेतायुग में जब इन्द्रदेव ने गोकुलवासियों से नाराज होकर मूसलधार बारिश शुरू कर दी थी,तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर गांववासियों को गोवर्धन की छांव में सुरक्षित किया था.तभी से इस दिन गोवर्धन पूजन की परंपरा भी चली आ रही है.बताया जाता है कि गोवर्धन भगवान को प्रसन्न रखने के लिए गौ पूजन करना चाहिए.

फाइल फोटो

 

अन्नकूट का भोग

अन्नकूट पर्व पर तरह-तरह के पकवानों से भगवान की पूजा का विशेष विधान है.अन्नकुट शब्द का मतलब होता है अन्न का समूह.यही वजह है कि इस त्यौहार में श्रद्धालु तरह-तरह की मिठाइयों,पकवानों से भगवान का भोग लगाते हैं.ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की शुरूआत हुई.

.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!