लाइव खगड़िया : चर्चित लोक गायक सुनील छैला बिहारी के घर पर दीपावली की रात अपराधियों द्वारा गोलियों की बरसात किए जाने की खबर है.उल्लेखनीय है कि सुनील छैला बिहारी जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी हैं.
हालांकि घटना के वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे.लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य वहां उपस्थित थे.घटना के संदर्भ में छैला बिहारी के भाई सुशील बिहारी के द्वारा पौरा ओपी पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे बेखौफ अपराधियों ने लोक गायक के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.इस क्रम में अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई.साथ ही हथियार के बल पर घर से लाखों का लूटपाट की घटना को अंजाम दिये जाने की बातें भी कही जा रही है.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई खोखा एवं मोबाइल भी बरामद किया गया है.
घटना के वक्त छैला बिहारी के दो भाई अनिल सिंह व सुशील बिहारी सहित परिवार के अन्य लोग घर पर मौजूद थे.मामले में छैला बिहारी के छोटे भाई सुशील बिहारी के द्वारा 14 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है.जबकि कुछ को अज्ञात बताया गया है.बहरहाल वारदात के बाद छैला बिहारी के परिजन दहशत में है.जबकि पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform