Breaking News

कन्हैया पर हुए हमले की पूर्व विधायक ने की निंदा

लाइव खगड़िया : पूर्व विधायक सह सीपीआई के बिहार राज्य मंत्री सत्यनारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीपीआई नेता सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा किया है.

वहीं उन्होंने बताया है कि कन्हैया कुमार मंसूरचक से एक सभा करके बेगूसराय वापस लौट रहे थे.सभा का आयोजन पटना में 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों के मद्देनजर किया गया था.सभा से लौटने के क्रम में भगवानपुर में वे एक शिक्षक मधुसूदन कुशवाहा से मिलने गए.उसी वक्त घात लगाए असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडा व ईट-पत्थरों से कायराना हमला कर दिया.ऐसे में कन्हैया एवं उनके साथ चल रहे युवा नेता जान बचाकर किसी तरह वहां से भागे. काफिले में चल रहे 6 चार चक्का वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं उनके काफिले का भगवानपुर से औगना तक पीछा भी किया.

साथ ही उन्होंने कहा कि सीपीआई और कन्हैया कुमार को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाए सत्ता पक्ष के लोग बौखला गए हैं.वहीं उन्होंने कहा है कि अगर दोषियों को सख्त करवाई और कन्हैया की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं की गई तो इसके गंभीर परिणाम निकल सकते हैं.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!