बड़ी सफलता : कार्बाइन सहित अन्य हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस को अवैध हथियारों का खेप बरामदगी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस द्वारा बरामद की गई हथियारों में कार्बाइन सहित अन्य हथियार शामिल हैं.साथ ही दो हथियार तस्वीरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने नन्हकू मंडल टोला के करीब गंगा की उपधारा के पास से नाव के सहारे लायी जा रही हथियारों में एक कार्बाइन सहित एक अतिरिक्त मैगजीन व दो देसी कट्टा बरामद किया है.
वहीं उन्होंने बताया कि मौके से दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें से एक की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बिरजू यादव के रूप में हुई है.जबकि दूसरा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार निवासी रविश यादव की गिरफ्तारी हुई है.वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि तस्करों का गिरोह हथियार की आपूर्ति करने जा रहा था.इसी दौरान की गई छापेमारी में पुलिस ने उन्हें हथियारों के संग धर दबोचा.
बहरहाल यह जिला पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही हैं.दूसरी तरफ एसपी ने छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.जिसमें सहायक अवर निरीक्षक जियाउद्दीन व पुलिस के अन्य जवान शामिल थे.प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुम॔डल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन,मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू पासवान आदि मौजूद थे.