गौरव शर्मा को मिली जदयू जिला मीडिया सह संयोजक की जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : जनता दल (यू.) मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप पार्टी ने दल के प्रति निष्ठा व समर्पण को देखते हुए जदयू के स्थानीय युवा नेता गौरव कुमार शर्मा को जदयू मीडिया सेल का सह संयोजक मनोनीत किया है
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने दल की नीतियों और कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट,डिजिटल व सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका को समझते हुए पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदर्श और संस्कार के अनुरूप कार्य करने का विश्वास जताया है.
वहीं नवमनोनीत पदाधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने मीडिया प्रकोष्ठ के सह संयोजक की जिम्मेदारी मिलने पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप,राज्य कार्यसमिति सदस्य धनंजय शर्मा,प्रभात रंजन झा एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है.दूसरी तरफ गौरव कुमार शर्मा को पार्टी में नई जिम्मेदार मिलने पर जदयू के स्थानीय नेताओं सहित विभिन्न राजनितिक व सामाजिक संगठनों के नेताओं के द्वारा बधाई दिये जाने का सिलसिला जारी है.