Breaking News

दियारा में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री,पुलिस द्वारा उद्भेदन,एक की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में शराब एवं अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बीच शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.इस क्रम में विशेष छापेमारी टीम के द्वारा एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. वहीं भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक अर्धनिर्मित हथियार की भी बरामदगी हुई है.मौके से पुलिस टीम एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में भी सफल रही है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राज कुमार राज के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू पासवान एवं क्यूआरटी शामिल थे.

 

 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा के गंगा किनारे के दुर्गम क्षेत्रों में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान टीम के द्वारा एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई.जिसमें हैंड ड्रिल मशीन, रेती, वॉइस मशीन कटर,मैगर,हथौड़ा आदि शामिल था.इसके अतिरिक्त एक अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल,3 पीस बैरल, एक कारतूस आदि की भी बरामदगी हुई.साथ ही मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.जिसकी पहचान मथार गांव के वाल्मिकी यादव के रूप में हुई है.

 

 

मामले पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) ने बताया है कि दुर्गम भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से दो अन्य व्यक्ति फरार होने में सफल रहा है.जो कि मथुरा गांव के शंभू यादव एवं जंगली टोल के ललन मंडल बताया जा रहा है.बहरहाल सुदूर दियारा इलाके में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन जिला पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!