डुमरी पुल चालू होते ही उड़े अबीर-गुलाल,बजे ढ़ोल-नगाड़े
लाइव खगड़िया : जिले के डुमरी घाट में कोसी-बागमती के संगम पर अवस्थित बीपी मंडल सेतु पर सोमवार से परिचालन आरंभ होने बाद युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर अबीर व गुलाल उड़ाये गये और साथ ही ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी का इजहार किया गया. इसके पूर्व युवा शक्ति के कार्यकर्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जिला अध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में डुमरी घाट पहुंचे और आवागमन शुरू होने का इंतजार करते रहे.पुल से परिचालन चालू होने के साथ ही खुशियां व्यक्त की जाने लगी. हालांकि अभी पुल से सिर्फ पैदल व बाइक सवार ही आवाजाही कर सकेंगे और छोटे-बड़े तिपहिया व चार पहिया वाहनों का पुल पर से परिचालन की पाबंदी लगी रहेगी.बावजूद इसके प्रखंड सहित कोसी वासियों को तत्काल नाव की सवारी से तो मुक्ति ही मिल गई है.
मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पुल के बंद होने बाद से किसान और आमलोग महंगाई की मार को झेल रहे थे और क्षेत्र टापू में बदल गया था.साथ ही लोग अपने आप को मुख्यधारा से कटा हुआ समझ रहे थे. पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर पुल से परिचालन शुरू करने के लिए लोग आठ वर्षो से संघर्ष कर रहे थे औऱ लगातार संघर्ष का ही परिणाम है कि आज पुल से आवागमन आरंभ हुआ.
वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि यदि आम नागरिक ठान ले और एकजुट होकर संघर्ष का शंखनाद कर दे तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है. मौके पर युवा शक्ति के जिला सचिव राजेश यादव, दिवाकर कुमार, छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, कैलाश महंत, अजय पासवान, दिगो यादव, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, विक्की आर्य, सुजीत कुमार, मोहन कुमार, रंजन कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.