राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक बनेगा नाला,मिली स्वीकृति
लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के एसडीओ रोड में जनता महावीर स्थान से प्रकाश टॉकिज होते हुए छोटी संगत तक राज्य योजना एवं तहसील मद से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा रविवार को किया गया.वहीं उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण 58 लाख 02 हजार 03 सौ 07 रुपए की लागत से कराया जा रहा है.जिस पर जगह -जगह गड्ढे हो जाने सेे बरसात में पानी जमा हो जाता था.जिससे लोगों को काफी कठनाई होती थी.ऐसे में सड़क निर्माण की प्रक्रिया दो साल में पूरी होने के साथ लोगों की परेशानी खत्म हो जायेगी.
मौके पर उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस सडक़ का दो बार टेंडर हुआ था. लेकिन किसी कारणवश उसे नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा रद्द कर दिया गया.लेकिन अब टेंडर फाइनल हो चुका है और संवेदक को कार्यादेश भी दे दिया गया है.साथ ही संवेदक को निर्देश दिया गया है कि सड़क निर्माण कार्य दुर्गा पूजा के पूर्व कराया जाय ताकि लोंगो को आने-जाने में असुविधा ना हो.वहीं उन्होंने बताया कि
नगर परिषद क्षेत्र के शेष जर्जर सड़क का भी प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.स्टेशन रोड के उत्तरी भाग राजेंद्र चौक से स्टेशन होते हुए बखरी बस स्टैंड तक का क्षतिग्रस्त नाला की वजह से गंदे पानी के निकासी में हो रही समस्या को देखते हुए उसके निर्माण के लिए विभाग से राशि का मांगी गई थी और विभाग के द्वारा उक्त नाले के निर्माण के लिए 1 करोड़ 93 लाख की स्वीकृति मिल गई है.राशि के आवंटन होते ही टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जायेगी.
मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद विकास की ओर अग्रसर है.इस क्रम में लगभग सभी वार्डों में सड़क एवं नाले का निर्माण हो चुका है और शेष कुछ वार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है.साथ ही उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कूड़ा को कूड़ेदान में डालने का संदेश दिया.
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,,चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद जितेंद्र गुप्ता, नवीन तुलस्यान, रणवीर कुमार,पूर्व पार्षद पप्पू यादव, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,नगर पार्षद शिवराज यादव,बबीता देवी,मृदुला साहु,पूर्व पार्षद रविशचंद्र सिन्हा, जावेद अली,तदर्थ समिति के सदस्य नंदू जी,समाजसेवी राजेश कुमार ,कुंजबिहारी पासवान, मो०नसीमुद्दीन ,व्यवसायी नाविन गोयनका, संदीप सिंह,जन अधिकार पार्टी (लो.)एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप नेता आमिर खान,स्वछता निरीक्षक राजीव कुमार,नगर परिषद कार्यालय कर्मी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : एक साजिश के तहत विपक्षी पार्टियां सरकार व बिहार को कर रही बदनाम : सुहेली