अन्ना की मांगों के समर्थन में 2 अक्टूबर को देश भर में किसान करेंगे सत्याग्रह
लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी धीरेन्द्र सिंह टूड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की प्रति किसान समन्वयक समिति के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया है.वहीं उन्होंने पत्र के मजमून की चर्चा करते हुए बताया है कि अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि लोकपाल-लोकायुक्त कानून भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए एक क्रांतिकारक कानून है.जिसके तहत यदि जनता प्रमाण के साथ पीएम,मंत्री,सांसद के खिलाफ भी लोकपाल से शिकायत करती है तो वे पेश के गए प्रमाण के आधार पर जनप्रतिनिधियों के मामले का भी जांच कर सकते हैं.लेकिन चुनाव के वक्त लोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे भूला दिया जाता है.
वहीं उन्होंने वर्तमान केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान मामले पर 30 बार पत्राचार करने का उल्लेख किया है.बावजूद इसके लोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं किये जाने की बात पत्र में लिखी गई है.साथ ही उन्होंने सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल करते हुए इसे देशवासियों के साथ धोखा बताया है.अन्ना हजारे ने पत्र के माध्यम से 2 अक्टूबर को देश भर में किसानों द्वारा सत्याग्रह किए जाने की जानकारी पीएम को दी है.