खगड़िया में शांति पूर्वक मनाया गया मुहर्रम का त्योहार
लाइव खगड़िया : हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्योहार जिले में शुक्रवार को परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है.इस अवसर पर जुम्मे की नमाज अदा किया गया.साथ ही विभिन्न करबला के खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया.साथ ही साथ तजिया जुलूस निकाला गया.
जिसमें युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया.इस क्रम में सदर अनुमंडल के उत्तरी व दक्षिणी माड़र,रसौंक,मेहसौड़ी,जलकौरा,जहांगीरा सहित गोगरी अनुमंडल के मुश्कीपुर,रामपुर,मड़ैया,परबत्ता आदि क्षेत्रों में करबला के लोग लाठी,बाना जैसे खेल सामग्रियों के साथ करतब दिखाते दिखे.
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस रही और विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात दिखे.उल्लेखनीय है कि त्योहार के मद्देनजर जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.जिसमें डीएपी,क्यूआरटी व महिला पुलिस जवान भी शामिल थे.
साथ ही जिले के चिन्हित 140 संवेदनशील जगह पर 750 पुलिस के जवान एवं 140 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.जबकि समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई थी.बहरहाल हजरत इमाम,हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.