Breaking News

राज्यपाल से मिले विधायक, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

लाइव खगड़िया : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान से राजभवन में मुलाकात की. वहीं उन्होंने ब्रह्मर्षि (भूमिहार ब्राह्मण) समाज एवं किसान समुदाय की समस्याओं को रखते हुए मांगों सेसंबंधित ज्ञापन सौंपा.

बताया जाता है कि विधायक डॉ. संजीव कुमार ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाल ही में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित “ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन” में देशभर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और समाज की सामूहिक आवाज़ को उठाया. साथ ही उन्होंने बताया कि इन मांगों को वे पहले भी विधानसभा में रख चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं उठाया गया.

विधायक की प्रमुख मांगों में टोपोलैंड एवं गैरमजरुआ खास भूमि पर किसानों के अधिकार को बहाल करते हुए रसीद काटने की प्रक्रिया पुनः शुरू की करने, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री सह स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह (श्री बाबू) को भारत रत्न देने हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजने, बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने, जातीय सर्वेक्षण एवं आने वाली जनगणना में भूमिहार समाज का सही नाम भूमिहार ब्राह्मण अंकित किए जाने, बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नामों को मिटाने की प्रवृत्ति को रोकने, EWS वर्ग के छात्रों को सरकारी सेवाओं में आयुसीमा व प्रयासों की छूट देने तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में उनके लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था करने, बिहार की स्थायी समस्या बाढ़ से निपटने के लिए नदी जोड़ो योजना चलाने सहित गाद निकासी एवं नए बैराज निर्माण के लिए ठोस कदम उठाने जैसी मांगे शामिल थी.

बताया जाता है कि विधायक की मांग पर राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे प्रधानमंत्री तक उनकी मांगों को पहुंचायेंगे. प्रतिनिधि मंडल में विधायक डॉ. संजीव कुमार के साथ विधान पार्षद राजीव कुमार जी, कंचन सिंह, डॉ. अमृता सिंह, अंकित चंद्रयान तथा सुश्री मेघा शाही शामिल थे. मामले पर विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि केवल भूमिहार ब्राह्मण समाज ही नहीं बल्कि बिहार के किसानों और युवाओं से जुड़ी हुई विभिन्न मांगों को रखा गया है और इस पर पहल होना पूरे राज्य के हित में आवश्यक है.

Check Also

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम…

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम...

error: Content is protected !!