Breaking News
Oplus_16777216

पंचायत सचिव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, संघ व महासंघ ने जताया शोक

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायत सचिव सुभाष शर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. वे भागलपुर जिले के नारायणपुर के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार वे रोज की तरह ड्यूटी के बाद शनिवार की शाम अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच – 31 पर देवठा बजरंग बली चौक के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से विभाग और पंचायत सचिव समुदाय में शोक की लहर है.

इधर राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुभाष शर्मा एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार पंचायत सचिव थे. उनकी अकस्मात मृत्यु अत्यंत दुखद है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.

उधर पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष शम्भू शरण सिंह, जिला मंत्री देव कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश राम सहित पंचायत सचिव कैलाश पासवान, ज्योति कुमारी, मणिकांत निराला, विशाल कुमार पासवान, सुजीत कुमार एवं मिथुन कुमार आदि ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया है. साथ ही पंचायत सचिवों ने प्रशासन से दिवंगत कर्मी के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है.

Check Also

सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का दो पक्ष, एक पक्ष ने किया सड़क जाम

सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का दो पक्ष, एक पक्ष ने किया सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!