Breaking News

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम‌ थाना क्षेत्र के धुतौली मालपा गांव के चार बच्चे की डूबने की आशंका से कोहराम मचा हुआ है.   मालपा गांव के आगे पश्चिम कंकड़ कुड़िया धार में नहाने के क्रम में दो बालक एवं दो बालिका की डूबने की आशंका जताई जा रही है. जिन बच्चों के लापता होने की बातें कही जा रही है, उनका नाम गोलू कुमार व करण कुमार (पिता ललित प्रसाद चौरसिया) एवं दो बच्ची अनु कुमारी व अंशु कुमारी (पिता अनुज प्रसाद चौरसिया) बताया जाता है.

लापता बच्चे के परिजनों के द्वारा बताया जाता है कि रोज के तरह बच्चों को स्कूल भेजा गया था. लेकिन जब देर तक स्कूल से नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई तो कंकर कुड़िया दक्षिण धार के किनारे चारों बच्चे का कपड़े पाए गए. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई.

मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी में खोजने का प्रयास शुरू किया गया. साथ ही चौथम सीओ को भी मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद अंचलाधिकारी रवि राज ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है और जल्द से जल्द पानी में बच्चों की खोज भी शुरू कर दी जाएगी.

इधर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि सभी बच्चे दूसरा एवं तीसरा क्लास में मध्य विद्यालय धुतौली में पढ़ता था. जिसे रोज की तरह विद्यालय पढ़ने के लिए भेजा गया था. लेकिन बच्चे विद्यालय ना जाकर धार में नहाने चले गए. उधर अनहोनी की आशंका से गांव तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. समाचार प्रेषित होने तक बच्चों की खोजबीन जारी थी.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!