
हादसा या हत्या ! राजकिशोर निषाद की मौत की खबर से भड़का आक्रोश
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र स्थित बिषहरी स्थान के अध्यक्ष सह जदयू नेता राजकिशोर निषाद की मौत हो गई है. हालांकि मामला हादसा का था या फिर हत्या का, इसको लेकर मृतक के परिजन और पुलिस के अपने – अपने दावे हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए महेशखूट- अगुवानी मार्ग को जाम कर दिया और वहीं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि बिषहरी स्थान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत भी पुलिस प्रशासन से की गई थी. बताया जाता है कि राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान ही किसी ने उनके सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
दूसरी तरफ मामले पर पुलिस की तरह से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि राजकिशोर निषाद टेंपों से उतरने के दौरान लड़खड़ाते हुए मुंह के बल गिर ग गए. जिसे स्थानीय लोगों ने घर तक पहुंचाया. घर पहुंचने पर पता चला की उनके सिर पर चोट है. बाद में अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मृत्यु हो गई. साथ ही पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल की जांच के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है. साथ ही मृतक के शरीर पर लगे चोट की भी जांच की जानी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले में मृतक के परिजन की तरफ से प्राप्त शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.