
मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू की समीक्षात्मक बैठक
लाइव खगड़िया : जनता दल (यूनाइटेड) के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर मंगलवार को जदयू कार्यालय स्थित में खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार उपस्थित थे. बैठक में बीएलए-1 प्रतिनिधि, प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
मौके पर प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर आज 15 से 17 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो पालियों में क्रमशः 11:00 बजे व 2:00 बजे से जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित किया जाना है. जिसके तहत खगड़िया सदर के बाद 16 जुलाई को अलौली और 17 जुलाई को बेलदौर एवं परवत्ता विधानसभा क्षेत्र की बैठक होनी है. साथ ही 18 जुलाई को इन क्षेत्रों की आवश्यकतानुसार फिर से समीक्षा की जाएगी. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठकें संबंधित विधानसभा या प्रखंड में ही होनी है, ताकि स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
इस अवसर पर प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई 2025 तक बीएलए-2 के फॉर्म हर हाल में जमा कराए जाने हैं. जिसके लिए संबंधित बीएलए-1 और प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में ही कैम्प करेंगे और काम को अंतिम रूप देंगे. वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलए-2 का फॉर्म भरने से पहले उसकी फोटो अवश्य जमा लें और मुख्यालय को फोटो सहित फार्म उपलब्ध कराएं. साथ ही परिमल कुमार ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार संबंधित पदाधिकारियों और नेताओं के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जिसके माध्यम से सभी आवश्यक निर्देश और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया जाएगा. साथ ही सभी जिलों को पार्टी मुख्यालय द्वारा इस संबंध में विधिवत सूचना भी जारी कर दी गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि एक भी सही मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाताओं का नाम जूटे नहीं. साथ ही पुनरीक्षित मतदाता सूची स्वच्छ, सटीक और पारदर्शी हो. उन्होंने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए सर्वांगीण विकास कार्यों की भी चर्चा किया.
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर पार्टी कोई कोताही नहीं बरतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची से ही पार्दर्शी मतदान की परिकल्पना संभव हो सकता है.
इस अवसर पर अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष सह बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतो, लोहा सिंह मुखिया, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नन्दलाल मंडल, जिला महासचिव सह बीएलए -01राजीव रंजन, दिलीप पोद्दार, शनिचर सदा, प्रखंड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह व राजनीति प्रसाद सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, दिलीप कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र महतों, जयजयराम कुमार , रूदल पासवान, नवनीत कुमार सिंह, गुड्डू कुमार यादव आदि उपस्थित थे.