
उपचुनाव को लेकर परबत्ता में बनाया गया है 40 मतदान केंद्र
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को मतदान होगा. इस दिन करीब 22 हजार 5 सौ 85 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग को लेकर विभिन्न पंचायत में कुल 40 मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए आवश्यक संख्या में मतदान कर्मी एवं सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. बी एल ओ एवं अन्य कर्मियों की मदद से मतदाता पर्ची का वितरण कार्य पूरा कर लिया गया है, ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो. तीन पंचायत में होने वाले मतदान की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए इसे तीन सेक्टर में बांटा गया है. 15 पीसीसीपी दल का गठन किया गया है और करीब 200 मतदान कर्मी इस कार्य में मुस्तादीपूर्वक लगे हैं.
बताते चले की सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पद के लिए एक महिला समेत कुल चार उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में है. पंचायत में 19 बूथ बनाए गए हैं. जहां 9914 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही माधवपुर पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक के लिए आधा दर्जन महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस पंचायत में 13 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां 7700 मतदाता वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जबकि कबेला ग्राम पंचायत के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन से अपनी किस्मत आजमा रहे तीन महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4971 मतदाताओं को करना है.
उल्लेखनीय है कि मतदान को लेकर प्रखंड के आईटी भवन में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और यह ही पोलिंग पार्टियों के रवानगी का स्थल है. पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मी एवं पीठासीन अधिकारी ने वीवीपैट, सीयू व बीयू के साथ ही मतपत्र समेत अन्य चुनाव सामग्री लेकर अपने टीम के साथ अपने अपने निर्धारित बूथों की ओर रवाना हुए. बताते चले की मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड के आईटी भवन परबत्ता में होना है. जिसको लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.