
साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया साइबर में आरती कुमारी (पति – नीतीश साह, सा. – भारती नगर, टीचर कॉलोनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मोबाईल हैंक करके उनके बैंक खाता से 47,426 रूपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. आरती कुमारी ने साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर घटना की सम्पूर्ण जानकारी दी थी. जिसके बाद साइबर हेल्प लाईन नंबर द्वारा ट्रांजेक्शन में लगभग 22,000 रूपये का होल्ड लगा दिया गया. मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक निशांत गौरव के द्वारा मामले की जांच – पड़ताल की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि आरती कुमारी के मोबाईल नंबर को अभियुक्त अमीश कुमार वर्मा (पे०-अर्जुन लाल दास, सा. – दपरखा, वार्ड नं.-01, थाना-त्रिवेणीगंज, जिला-सुपौल) ने अपने नाम पर पोर्ट करा लिया तथा अपने मोबाईल में इस नंबर का सिम का प्रयोग कर फोन पे के माध्यम से आरती कुमारी के खाते से 47,426 रूपये का अवैध निकासी कर लिया गया.
मामले में आरती कुमारी के लिखित आधार पर साइबर थाना कांड 20/25 दिनाक 02.07.25 को दर्ज किया गया. मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर थाना पुलिस के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त अमीश कुमार वर्मा को घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं पासबुक के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. उनके पास से बरामद मोबाईल से अवैध ट्रांजेक्शन की भी पुष्टि हुई है. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, समरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.