
अगुआनी – सुल्तानगंज पुल निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट का गठन
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी – सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य में अब लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने निर्माण की निगरानी को लेकर एक प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट का गठन किया है. जो सीधे कंस्ट्रक्शन साइट से ही निर्माण कार्य की सूक्ष्म निगरानी करेगी. इस नई व्यवस्था के तहत पीआईयू का कार्यालय निर्माण एजेंसी द्वारा बनाए गए कंस्ट्रक्शन साइट भवन में ही रहेगा. यह निर्णय हाल के वर्षों में पुल के दो बार गिरने की घटना के बाद लिया गया है. जिसने न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि पुल निर्माण निगम और सरकार की साख पर भी सवाल खड़े किए थे.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. गठित पीआईयू टीम में पांच विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. जिसमें शशि भूषण सिंह (वरीय परियोजना अभियंता), सतीश कुमार चौधरी, अनुराग मिश्रा, ओंकारनाथ (सभी परियोजना अभियंता) और चंदन कुमार (निरूपण अभियंता) शामिल हैं. यह टीम अब पुल निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कार्य इंजीनियरिंग मानकों और निर्धारित योजनाओं के अनुसार हो. टीम नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी और कार्य प्रगति, सामग्री की गुणवत्ता, खर्च की स्थिति आदि की रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपेगी. निर्माण एजेंसी से जुड़े एक इंजीनियर ने बताया कि यह कदम भविष्य में किसी भी तरह की त्रुटियों और हादसों को रोकने के लिए बेहद जरूरी था. अब इस विशेष निगरानी व्यवस्था के तहत पुल निर्माण कार्य की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ होने की उम्मीद है.
शुक्रवार को पूजन के साथ पुल का काम होगा शुरू
1710 करोड़ की लागत से बन रहे अगुवानी – सुल्तानगंज फोरलेन पुल का काम इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर मुख्यालय से पहल तेज कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला के द्वारा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से राशि आवंटन को लेकर बातचीत की गई है. संभवतः अभी पुल निर्माण निगम से एजेंसी को 20 करोड़ के राशि आवंटन की जाएगी. जिसके बाद धीरे-धीरे राशि जारी होगी. एसपी सिंगला अगुवानी सुल्तानगंज पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विधिवत पूजन कार्य कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही दोनों तरफ अप्रोच सड़क का काम भी शुरू कराया जाएगा.