
शोक संतप्त परिवार से मिले तेजस्वी यादव
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के जानकीचक निवासी 60 वर्षीय किसान बाबूलाल यादव की बीते सप्ताह दियारा क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद गुरूवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके घर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. वहीं उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया. साथ ही आर्थिक मदद भी किया. तेजस्वी यादव ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से किया. साथ ही घटना में संलिप्त अपराधियों को सख्त सजा देने की बात कही श.
मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि दियारा क्षेत्र में किसानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है. साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी से बात की और मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग रखते हुए कहा कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते, तब तक क्षेत्र में तनाव बना रहेगा. वहीं मृतक के परिजनों ने तेजस्वी यादव को बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. जिस पर तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि वे परिजनों की मांगों को प्रशासन तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. सरकार को दियारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी होगी।.जब तक अपराधियों पर सख्ती नहीं होगी, तब तक शांति नहीं लौटेगी. मौके पर इंडिया गठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.