
बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा
लाइव खगड़िया : बिहार के मुजफ्फरपुर के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में 12 मई से 14 मई तक आयोजित 15वीं बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के छह खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. जिला वुशू खेल संघ के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग अंडर 62 किलोग्राम में काव्य राज ने स्वर्ण पदक, अंडर 40 किलोग्राम में ज्योति कुमारी कांस्य पदक हासिल किया है. जबकि सब-जूनियर वर्ग में अंडर 31 किलोग्राम में आर्यन कुमार ने रजत पदक, अंडर 28 किलोग्राम में हर्ष शर्मा ने कांस्य पदक, अंडर 32 किलोग्राम में दिव्यांशु देव ने कांस्य पदक हासिल किया. उधर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अंडर 80 किलोग्राम में राजीव कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया है.
बताया जाता है कि प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागी कुमारी याशिका, लक्ष्य अभिराज, अभिमन्यु कुमार, रमणी राज रंजन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिले के प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला वुशू खेल संघ के सचिव चंदन कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काव्य राज का चयन 24वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई से 6 जुलाई तक हैदराबाद में होगा. वही जिला वुशू खेल संघ के अध्यक्ष मंकेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.