लाइव खगड़िया : बढती महंगाई के विरोध में एवं विभिन्न मांगों को लेकर विपक्ष द्वारा भारत बंद के दौरान जिले में राजद नेत्री सह खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव सोमवार की सुबह ही गैस सिलेंडर व सब्जियों के साथ एनएच 31 पर बंद समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बैठ गई.
इस दौरान केन्द्र सरकार के विरोध में बंद समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की जाती रही.वहीं ‘पेट्रोल-डीजल व गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो’,’ये सरकार निक्कमी है’ जैसे नारे बंद समर्थकों के द्वारा लगाया जाता रहा.साथ ही राजद नेत्री शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर बंद समर्थकों को साथ देते हुए उनका हौसलाफजाई भी करती रही.
गौरतलब है कि राजद नेत्री आगामी लोकसभा चुनाव में भी राजद प्रत्याशियों की रेस में आगे हैं और पार्टी द्वारा भारत बंद को समर्थन दिये जाने के साथ ही वो बंद की सफलता के मद्देनजर पसीनेे बहाती दिखी.इस क्रम में रविवार को शहर के जेएनकेटी स्कूल के सभागार में आयोजित राजद की बैठक में उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है और वो सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है.वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील करते हुए बंद को सफल बनाने का आह्वान किया था.
साथ ही उन्होंने बंद के पूर्व संध्या पर निकाले गये जुलूस के उपरांत शहर के राजेन्द्र चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में लोगों से भी बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील किया था.वहीं बंद के दौरान भी उनकी कवायद जारी रही.बहरहाल महंगाई के विरोध में राजद नेत्री द्वारा गैस सिलेडर व सब्जियों के साथ किया गया प्रदर्शन चर्चाओं में है.
Check Also
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform